बाराबंकीः जिलाधिकारी ने की अभियोजन कार्यो की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को अभियोजन कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए विभिन्न न्यायालयों में चल रहे मुकदमों के विषय में शासकीय अधिवक्ताओं व सम्बन्धित अधिकारियों से फीडबैक लिया। जिलाधिकारी ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज गंभीर मुकदमों में पुलिस को प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गंभीर धाराओं के मुकदमों में पुलिस अपनी जांच रिपोर्ट साक्ष्यों के साथ लगाते हुए प्रभावी पैरवी करे जिससे अपराधियों को कड़ी सजा मिल सके। इसके अलावा शासकीय अधिवक्ताओं को भी आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह, सहित शासकीय अधिवक्तागण और सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।