लखनऊ: नशे की हालत में महिला ने पत्थर मार तोड़ा कार का शीशा दी फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात्रि एक महिला ने नशे की हालत में एक युवक की कार में पत्थर मार शीशा तोड़ दिया और विरोध करने पर उसे फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देने के साथ युवक द्वारा वीडियो बनाने पर आरोपित महिला ने पीड़ित कार सवार का मोबाइल फोन तोड़ फरार हो गई।

आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर के मारुतीपुरम निवासी नमन सिंह छाबडा पुत्र कुलदीप सिंह के अनुसार वह मंगलवार की रात्रि करीब 12.30 बजे अपनी कार संख्या यूपी 32 एल एस 3277 से घर जा रहा था। आरोप है कि उस दौरान अंवतिका पांडेय नामक महिला ने आशियाना थाना क्षेत्र में संचालित राज राज होटल के सामने शराब के नशे मे उसकी गाडी के ऊपर पत्थर मार कर सारे शीशे फोड गाली गलोज करने के साथ उसे फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देने लगी जब हम इस घटना की वीडियो बनाने के लिए अपने मोबाइल को निकाला था तो इसने मेरे मोबाइल को तोड दिया और हम लोगो के साथ मार पीट करने लगी तब इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।