लखनऊः यातायात एवं परिवहन विभाग के यातायात संबंधी सुरक्षा के दावे हुए फेल

0

 

विधान केसरी समाचार

सरोजिनी नगर । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे महत्वपूर्ण राजमार्गो में से एक शहीद पथ है, जिस पर मुख्यमंत्री एवं अन्य वीआईपी लोगों का लगातार आना-जाना बना रहता है। इसके बावजूद इतने महत्वपूर्ण राजमार्ग पर आवारा पशुओं के आने से दुर्घटना हो जाती है। वाहन एक्टिवा की टक्कर बैल से हो गयी, जिसकी वजह से स्कूटी चालक लड़की को काफी गंभीर चोटे आयी और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से लड़की के पिता को फोन करके बुलाया गया और इलाज के लिए साथ में भेजा गया। संबंधित विभागों की लापरवाही के कारण हमेशा इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिसका संज्ञान मंत्री एवं मुख्यमंत्री को स्वयं लेना चाहिए ताकि और कोई दुर्घटना ना हो सके।