लखनऊ: अवैध रूप से किये गये अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में वार्ड हुसैनाबाद में हेरिटेज जोन में घंटाघर तालाब से रूमी गेट पुलिस चैकी व वार्ड चैक, आचार्य नरेंद्र देव में कोणेश्वर चैराहे से दूध मंडी तक दोनों पटरियों पर अवैध रूप से किये गये अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के दौरान 20 ठेले 15 अस्थाई दुकानों को हटवाया गया तथा 6 टायर कार के,13 टायर मोटरसाइकिल ,1 टाली 1 लोहे की बैन्च, आदि सामान जब्त किया गया तथा अतिक्रमण कर्ताओ को सचेत भी किया गया, कि उक्त स्थल पर पुनः अतिक्रमण न होने पाये। तथा भविष्य में अतिक्रमण न हो इसके लिए क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को पत्र भी प्रेषित किया गया।उक्त कार्यवाही में जोनल अधिकारी मनोज यादव, धर्मदेव एवं 296 टीम की उपस्थिति में की गयी।