लखनऊ: कर्नल की पत्नी से दुष्कर्म का प्रयास

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कर्नल की पत्नी को एक युवक ने कार में बंधक बनाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर चाकू से कई वार भी किए, जिससे वह घायल हो गई। पीड़िता ने किसी तरह घायल अवस्था में पुलिस को सूचना दी। इसके बाद थाना गोमतीनगर पुलिस ने पीड़िता को खोज निकाला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अलीगंज के निरालानगर निवासी तनिष्क अरोड़ा है। महानगर निवासी कर्नल की पत्नी ने गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़िता कर्नल की पत्नी के मुताबिक, पीड़िता जब अपने फ्लैट से निकलकर गोमतीनगर जरूरी काम से गई थीं, तो देर शाम को वापस आते समय फन माल के पास तनिष्क अरोड़ा अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और अपनी कार पीड़िता के कार के सामने खड़ी कर दी। इसके बाद पीड़िता के कार में जबरदस्ती घुसकर बैठ गया। तनिष्क कार में घुसा तो पीड़िता विरोध करने लगीं। इसपर नाराज होकर तनिष्क पहले तो पीड़िता को थप्पड़ मारते हुए मारपीट की। जब पीड़िता डरकर शांत हुईं, तो दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। जिसका विरोध किया तो धारदार हथियार से मारने की कोशिश की। हमले में शरीर के कई हिस्सों में चोट भी आईं। किसी तरह पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

कर्नल की पत्नी ने बताया कि मौके पर महानगर व गोमतीनगर थाने की पुलिस पहुंच गई। दोनों थानों की पुलिस को आता देख आरोपित भाग निकला और कर्नल की पत्नी को मुक्त कराया। इसके बाद पीड़िता का मेडिकल करवाया गया। कर्नल की तैनाती गैर प्रांत में है। पीड़िता फ्लैट में अकेले रहती है। पिछले कई वर्षों से तनिष्क पीड़िता को परेशान कर रहा था। वह अक्सर पीड़िता को धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था।

पीड़िता के दिए बयान पर थाना गोमतीनगर ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्यवाही कर रही है, पर कुछ तत्व, कुछ कड़ी अभी भी अधूरे हैं।