लखनऊ: कार सवार दबंगों ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर, विरोध पर साथियों संग बाइक सवार को पीटा की बाइक क्षतिग्रस्त
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। आशियाना थाना इलाके में बीते चार दिन पूर्व एक अनियंत्रित कार चालक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दिया और विरोध पर रास्ते में रोक उसकी जमकर पीटाई करने के साथ उसकी बाइक क्षतिग्रस्त कर जान से मारने की धमकी दे फरार हो गए। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित देवी खेड़ा शारदा नगर निवासी राहुल गौतम पुत्र स्व० शिवकुमार के अनुसार बीते 5 दिसम्बर की शाम 05.45 बजे वह अपनी बाइक संख्या यूपी 32 एन एच 0210 पर सवार होकर ऑफिस से तेलीबाग सब्जी मंडी के रास्ते से घर लौट रहा था।
आरोप है कि उस दौरान कार नम्बर यूपी 32 एम वी 3904 ने उसकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी दी।जिसका विरोध करने पर कार में बैठे लोगों ने गाली गलौज करने के साथ उसे दोबारा आशियाना थाना क्षेत्र स्थित सरपोर्ट गंज पुल के पास रास्ते में रोक गाली गलौज करने के साथ बेसबल बैट और हकी से बुरी तरह पीटाई करने के साथ उसे जान से मरने की धमकी देते हुए उसकी बाइक क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए। वहीं पीड़ित का कहना था कि उक्त कार में कुल 6 लोग सवार थे। जिन्होंने उसकी पीटाई करने के साथ उसकी बाइक क्षतिग्रस्त की है। जिसके चलते पीड़ित ने आरोपित कार चालक सहित उसके साथियों के खिलाफ गाडी नम्बर के आधार पर स्थानीय आशियाना थाने पर लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित कार चालक की गाड़ी नम्बर के आधार पर तलाश की जा रही है।