लखनऊ: चोरों ने घर के सामने खडी वरना कार से कीमती पार्ट किया पार, करतूतें सीसीटीवी कैमरे में कैद

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में घूम रहे बेखौफ चोरों ने दो दिन पूर्व एक घर के बाहर खडी वरना कार से कीमती पार्ट पार कर दिया और मौके से फरार हो गए। वहीं चोरों की करतूतें घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्नेह नगर निवासी मुकेश कुमार पाण्डेय के अनुसार बीते 8 दिसम्बर की रात्रि चोरों ने उनके घर के बहर खडी वरना कार नम्बर जे एच 05 एपी 4845 से कीमती पुर्जे एसीएम चोरी कर फरार हो गए। वहीं उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूतें कैद हो गई है। वहीं पीड़ित का कहना था कि चोरों ने बोनट खोल कर कार की बैट्री निकाल कर सड़क मे कार के समीप रख कार का कीमती पार्ट एसीएम चोरी कर फरार हो गए। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है।