तिलोई: बाजार गई किशोरी हुई लापता

0

विधान केसरी समाचार

तिलोई/अमेठी। कोतवाली मोहनगंज अंतर्गत पूरे मीर खां मजरे रस्तामऊ निवासी माताफेर ने अपनी 13 वर्षीय नातिन के लापता होने पर केस दर्ज कराया है पीड़ित ने बताया कि मंगलवार को वह अपने मां के साथ ब्यूटी पार्लर की दुकान गई थी वहां से 100 रुपए लेकर चार्ट लेने की बात कह कर दुकान से तिलोई के लिए निकल गई जिसके बाद से वह लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं लग सका है। थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर किशोरी की पड़ताल शुरू कर दी गई है।