जायस: आरजीआईपीटी में समग्र शिक्षा अभियान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

0

विधान केसरी समाचार

जायस/अमेठी। राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान में से समग्र शिक्षा अभियान तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत उच्च माध्यमिक स्तर के छात्र/छात्राओं के शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । यह कार्यक्रम आगामी 20 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के कार्यकारी निदेशक एवं अधिष्ठाता- अनुसंधान एवं विकास आचार्य एम.एस. बालाथनिगइमनि, पूर्व निदेशक आचार्य अखौरी सुधीर कुमार सिन्हा, सह-आचार्य देबाशीष पाण्डा, अधिष्ठाता- छात्र मामले तथा सह-आचार्य मिलन कुमार, विभागाध्यक्ष- रासायनिक एवं जैवरासायनिक अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किया गया।

संस्थान के पूर्व निदेशक द्वारा उद्घाटन भाषण तथा सह-आचार्य मिलन कुमार द्वारा व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कालेज, सलोन एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज, हरियावां के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार यादव तथा राजकीय इंटर कालेज, छतोह, रायबरेली के प्रधानाचार्य श्री राम सिंह यादव छात्र/छात्राओं के साथ उपस्थित रहे। शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में इन विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। उपस्थित छात्रध्छात्राओं को संस्थान परिसर के साथ-साथ भौतिकी, रसायन, बायोगैस, बायोमॉस, पेटोलियम एवं रासायनिक प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराया गया तथा विभिन्न प्रयोगात्मक गतिविधियों से अवगत कराया गया।