तिलोई: बेटी दामाद के साथ मारपीट करने का आरोप

0

विधान केसरी समाचार

तिलोई/अमेठी। कोतवाली मोहनगंज अंतर्गत मत्तेपुर गांव में बेटी के संग ससुराल आए दामाद की विपक्षियों ने पिटाई कर दी ससुर की तहरीर पर पुलिस ने 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव निवासी जगजीवन ने बताया कि उसने अपनी पुत्री रामा और दामाद राजेंद्र कुमार को खेती में कार्य करने के लिए बुलाया था। कार्य निपटाने के बाद पुत्री और दामाद अपने घर वापस जा रहे थे। उसी समय गांव के श्रीराम, राम सजन, उर्मिला, अंकिता ने मिलकर बेटी दामाद के साथ नातिन मांसी को जमकर पीट दिया। पीड़ित ने बताया कि मारपीट में दामाद के सिर पर चोट आई है। थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपियों पर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।