संग्रामपुरः सड़क दुघर्टनाः घायलों को पीआरबी टीम ने पहुंचाया अस्पताल
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के भावलपुर बनवीरपुर सीमा पर एक सड़क दुघर्टना में दो मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए जिन्हें सूचना पर पी आर बी टीम तैनात संग्रामपुर क्षेत्र द्वारा अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पी आर बी टीम प्रभारी मो0 अफरोज आलम ने बताया कि हमें 112 डायल से जानकारी मिली कि अम्मरपुर बनवीरपुर मार्ग पर एक सड़क दुघर्टना में दो घायल पड़े हैं मौके पर जाकर दोनों घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामपुर लाया। उन्होंने बताया कि घायलों से जानकारी ली गई तो उन्होंने अपना नाम शहंशाह पुत्र अमीन बौद्धिक पुर थाना पीपरपुर उम्र 22 वर्ष दूसरा घायल शब्बीर पुत्र अनवर अली गोसाईगंज सुल्तानपुर उम्र 20 वर्ष बताया । दोनों घायल टीकरमाफी होते हुए बनवीरपुर के रास्ते अन्तू जा रहे थे।कि एक मोड़ अज्ञात चार पहिया वाहन सामने आ गया और जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गए।