अमेठीः ठंड से बचाव के लिए काऊ कोट बहुत जरूरी-शेर बहादुर
विधान केसरी समाचार
अमेठी। गुरुवार को उपायुक्त श्रम रोजगार शेर बहादुर ने संग्रामपुर में तीन गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में संरक्षित मवेशियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।उसके बाद भूसा , पशुपालक के साथ सफाई भी देखा ।बढ़ती ठंड से बचाने के लिए काऊ कोट के लिए अनिवार्य कर दिया। उन्होंने बताया कि बढ़ती ठंड से बचाव के लिए काऊ कोट बहुत जरूरी है।सभी संरक्षित गायों को काऊ कोट पहने होना चाहिए।
उन्होंने सबसे पहले गोरखापुर गौशाला का निरीक्षण किया जिसमें 174 मवेशी संरक्षित पाये गये एक गाय बीमार थी जिसे पशु चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य परीक्षण कराकर अच्छी दवा देने के लिए आदेशित किया गया।इसके बाद डी सी मनरेगा शिव बहादुर ने कसारा गौशाला का निरीक्षण किया जहां कुछ मवेशियों को काऊ कोट पहनाया हुआ था।इसके बाद जरौटा गौशाला का निरीक्षण किया गया।सभी गौशाला में साफ सफाई संतोष जनक मिली पर्याप्त मात्रा में भूसा और पशु आहार मिला उन्होंने अधिक ठंड के लिए गौशाला के बीच अलाव भी जलाने की सलाह दी।गोरखापुर में काऊ कोट के लिए आये सामाग्री अच्छी न होने पर सम्बंधित अधिकारी को फटकार लगाई साथ उच्च गुणवत्ता पूर्ण सामाग्री देने के लिए आदेशित किया।इस निरीक्षण में खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिव पूजन भारतीय, राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप पाण्डेय, संबंधित ग्राम विकास अधिकारी और केयरटेकर मौजूद रहे।