संग्रामपुरः एसएमओ ने लिया पोलियो ड्रॉप अभियान का जायजा

0

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। गुरुवार को जिला निगरानी चिकित्सा अधिकारी (डब्ल्यूएचओ) डाक्टर जकरिया चैहान द्वारा संग्रामपुर क्षेत्र में चल रहा पल्स पोलियों महाभियान का जायजा लेने के लिए जरौटा गांव पहुंच गए। मौके पर आशा बहू कुसुम देवी और आंगनबाड़ी गीता द्वारा घर घर जाकर पोलियो ड्रॉप पिलाया जा रहा था।इसके बाद उन्होंने ईंट भट्टे का निरीक्षण किया जिसमें सबसे पहले के डी ईंट भट्ठे पर पहुंचे जहां एक भी बच्चा इसका लाभार्थी नहीं बन सकता था इसके बाद उन्होंने संगम भट्ठा पहुंच कर 12 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया।इसी क्रम में उन्होंने भुवालापुर में स्थित ईंट भट्ठे पर पहुंचे कर 10 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलवाया और भट्ठे पर मजदूरों से भी बात कही ।इस निरीक्षण के दौरान पोलियो ड्रॉप पिलाने वाली टीम बी सी पी एम तीर्थराज यादव मौजूद रहे।