अमेठीः नर्सिंग कालेज में खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
विधान केसरी समाचार
अमेठी। फीट इंडिया खेल सप्ताह के अन्तर्गत इंदिरा गांधी नर्सिंग कालेज में आयोजित खेल प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। इस मौके पर कालेज के मेधावी छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। गुरुवार को संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के सीईओं शर्मिला राय चैधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
इस मौके पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहां मौजूद लोगों का मनमोह लिया। वहीं छात्राओं ने एकांकी नाट्य भी प्रस्तुत किए इस मौके पर सीईओ ने कहा कि खेल से स्वास्थ्य में बेहतर सुधार तो होता ही है साथ ही आस पास के लोगों में भी खेल की भावना विकसित होती है। जो समाज के लिए बेहतर संदेश देता है। इसके बाद सीईओ ने प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। सीएफओ एस के जैन ने छात्रों को उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल खेल में शिक्षा ग्रहण कर कीर्तिमान स्थापित किया है लेकिन इसके लिए निष्ठा आवश्यक है ।
कार्यक्रम में आए लोगों का प्राचार्य डाक्टर रमेश एस व उप प्राचार्य गोमती ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। एसजीएमटी के एडमिन मैनेजर सुरेश सिंह राजपूत पैरामेडिकल कालेज के उप प्राचार्य एसडी सिंह साथ ही शिक्षक व अन्य लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनुश्री श्रीवास्तव व सुप्रिया ने संयुक्त रूप से किया।