इन्हौना: सरकारी विभाग में कार्यरत, लेकिन सरकारी नौकरी नही

0

विधान केसरी समाचार

इन्हौना/अमेठी। जनपद अमेठी में पूर्ति विभाग के खाद्य एव रसद बिभाग अमेठी मे डाटा अप्रेटरो की नियुक्ति है परंतु सासन को इस बात की जानकारी नही है और काम पूरा डाटा आपरेटरो से लिया जाता है।मजेदार बात यह है कि पूर्ति विभाग के निरीक्षक के ऊपर सब दारोमदार है। पूति बिभाग मे आन लाईन का दिनेश कुमार,सुशेन यादव,सोनू पाल आदि तथाकथित डाटा अप्रेटर का काम कार्यालय मे आये दिन करते है। लेकिन इन तथाकथित डाटा अप्रेटरो की तैनाती ना तो संविदा कार्मिक की है,ना ही खाद्य एव रसद बिभाग से तैनाती है।

लेकिन डाटा अप्रेटर दिनेश कुमार का कहना है कि काम करते है,लेकिन बेतन और मानदेय नही मिलता है। तथाकथित डाटा अप्रेटर सोनू पाल का कहना है कि इलाके के कोटेदारो सहयोग करते है बस उन्ही से मेरा भी काम बन जाता है। खाद्य एव रसद बिभाग अमेठी पूर्ति निरीक्षक शुभम चैधरी अपने कार्यालय मे व्यस्तता के चलते तीन तथाकथित डाटा अप्रेटरो से बात करते है। और उन्हे ही काम बताते है। कोटेदारो को भी इन तथाकथित डाटा अप्रेटरो के काम का कोई बटवारा नही है। पूर्ति निरीक्षक शुभम चैधरी का कहना है कि अब तो सभी काम आन लाईन है। काम की अधिकता है, अपने खर्च से लोगो से काम करवाते है। शासन से कोई तैनाती नही है। काम चाहिए तो प्रशासन से अनुमति लिजिए,इस एस्थिति में डाटा ऑपरेटरों के भविस्व का क्या होगा,सरकार अपना रवैया अस्पष्ट करे।