लखीमपुर खीरी: छोटी काशी कॉरिडोरः नोटिस में दिए समय की मियाद पूरी, दुकानदारों ने खाली कीं दुकानें
विधान केसरी समाचार
लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ के दुकानदारों ने कॉरिडोर बनने पर खुशी तो जताई, लेकिन कारोबार उजड़ने का दुख भी व्यक्त किया। कहा कि नगर पालिका परिषद की दूसरी जगह दुकानों में उन्हें स्थानांतरित कर दिया जाए, जिससे उनका कारोबार चलता रहे। लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में जैसे-जैसे छोटी काशी कॉरिडोर के निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, वैसे ही क्षेत्र के दुकानदारों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। मेला मैदान के दुकानदारों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है।बुधवार को अलीगंज मार्ग पर जमा जमाया कारोबार बिखर जाने के बाद मायूस दुकानदार नगर पालिका परिषद की दुकान खाली करते दिखे। उनके चेहरे पर बेचैनी साफ दिख रही है।
उन्होंने कॉरिडोर बनने पर खुशी तो जताई, लेकिन कारोबार उजड़ने का दुख भी व्यक्त किया। दुकानदारों ने कहा कि नगर पालिका परिषद की अन्यत्र दुकानों में उन्हें स्थानांतरित कर दिया जाए, जिससे उनका कारोबार चलता रहे। उधर, मेला मैदान के दुकानदारों में भी खलबली मची हुई है। दुकानदारों ने एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता को ज्ञापन देकर कॉरिडोर का नक्शा सार्वजनिक करने एवं स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है। दुकानदारों ने कहा कि मेला मैदान में उनकी 50 वर्षों से अधिक समय से दुकानें हैं। साथ ही पर्यटन विभाग एवं प्रशासन पर पक्षपात का भी आरोप लगाया। एसडीएम ने दुकानदारों को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया है। कहा कि किसी का अहित नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर मुन्ना अली, निर्दोष वाजपेई, पंकज कुमार, मोहम्मद अकील, रामकुमार, प्रमोद, इसरार, कलामुद्दीन राजेंद्र कुमार, दिलशाद, जाने आलम, संजीत कुमार आदि दुकानदार मौजूद रहे।