प्रतापगढः शिकायतकर्ताओं की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कदापि न बरती जाये-जिलाधिकारी
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। जिले में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता उदयराज निवासी चंघईपुर थाना देल्हूपुर ने शिकायत किया कि विपक्षी अवधेश दबंगई व गुंडई के बल पर सार्वजनिक स्थल पर अवैध कब्जा व निर्माण कर रहे है, प्रार्थी के मना करने पर लाठी डंडा लेकर लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू रहते है, सार्वजनिक स्थल गाटा संख्या 1086 खतौनी में गांधी चबूतरा दर्ज है जिस पर अवधेश अवैधानिक ढंग से कब्जा करना चाहते, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी रानीगंज को निर्देशित किया है कि सार्वजनिक जमीन की पैमाइश कर सुरक्षित करायें और कोई अवैध निर्माण सरकारी जमीनों पर न होने पाये।
शिकायतकर्ता लालमणि तिवारी ने शिकायत किया कि प्रार्थी के पड़ोसी व गांव के शिवपूजन यादव, शिवकुमार आदि लोग बहुत ही सरहंग किश्म के व्यक्ति है, प्रार्थी की भूमि पर अनाधिकार कब्जा करके निर्माण करना चाहते है, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने एसओ फतनपुर व उपजिलाधिकारी रानीगंज को निर्देशित किया है कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें, पैमाइश कर शिकायत का निस्तारण करायें। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहें इसका विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनता की शिकायतों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय करायें, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कदापि न बरती जाये।