बाराबंकीः मोहल्लों के हेंड पम्प खराब होने से आम जनता के लिये बने मुसीबत

0

 

विधान केसरी समाचार

जैदपुर/बाराबंकी। जिम्मेदारों व विभाग की लापरवाही के चलते कस्बे की कब्रिस्तानों साहित विभिन्न मोहल्लों के हेंड पम्प खराब होने से आम जनता के लिये मुसीबत बनी है। फिर भी विभाग सहित जिम्मेदार लोग मौन है। बताते चलें कि मोहल्ला बडापूरा स्थित कब्रिस्तान के पास हेंड पम्प लगे हैं। जो काफी दिनों से खराब पड़े होने के चलते मिट्टी देने वालों सहित राहगीरों व मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जबकि इसी प्रकार मिल्लत नगर, बुढ़िया बाड़ा सहित नगर पंचायत जैदपुर के विभिन्न मोहल्लों में भी हेंड पम्प काफी दिनों से खराब पड़े हैं। जिसका कोई पुरसाहाल नहीं है। जबकि सभासदों सहित अन्य लोगों ने भी इन हेंड पम्प को बनवाने की मांग की है। मगर जिम्मेदार लोग मौन है।

इस संबंध में सभासद सुफियान अंसारी ने बताया कि एक हेंड पम्प ट्रांसफर के पास होने के चलते नहीं चलाया जा रहा है।दूसरा काफी समय से बालू देने के चलते खराब है। जिसे लेकर नगर पंचायत जैदपुर के कर्मचारी अवधेश को बताया गया था। मगर आज तक सही नहीं हुआ है। जबकि कब्रिस्तान में मिट्टी देने के लिए आये लोगों को दिक्कत होती है।