बाराबंकीः अधिशासी अभियंता के निर्देशन में विद्युत कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली

0

 

विधान केसरी समाचार

रामनगर/बाराबंकी। विद्युत उपखंड रामनगर अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार के निर्देशन में एकमुश्त समाधान योजना के तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को इस योजना के बारे में जागरूक करना था, ताकि वे अपनी बिजली के बकाया बिलों का निपटारा आसानी से कर सकें। एसडीओ मनोज कुमार की अगुवाई में गुरुवार को विद्युत कर्मचारियों ने रैली निकाल कर पूरे कस्बे का भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने लाउडस्पीकर के माध्यम से बताया 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक इस योजना के तहत उपभोक्ता अपने बकाया बिल का भुगतान किस्तों में कर सकते है। जिसमे भारी छूट का लाभ भी मिलेगा।इसके अलावा विद्युत उपखंड व कस्बा,गांवों में विद्युत कैंप का आयोजन किया जायेगा। जहां पर विद्युत संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण होगा। इस मौके पर एई मीटर रवीश जेई अनुराग, मुकेश विनय प्रमोद, मुकेश शैलेश तिवारी सौरभ आत्मा शंकर मिश्रा अरविंद श्रीवास्तव नवाब हुसैन युगात शुक्ला महेश हिमांशु शेष नारायण पांडेय, सुवेश सत्यम श्रीवास्तव अतुल सिंह सहित तमाम विद्युत कर्मी मौजूद थे।