बाराबंकीः पक्के कामों के भुगतान में रेसियो को लेकर बीडीओ से मिले ग्राम प्रधान
विधान केसरी समाचार
रामनगर /बाराबंकी। मनरेगा मे पक्के कामों के भुगतान में साठ चालीस के रेसियो को को लेकर ग्राम प्रधानों में खंड विकास अधिकारी रामनगर जितेंद्र कुमार से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई।बी डी ओ ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जाने का शासन दिया है।
उल्लेखनीय है कि मनरेगा योजना में साठ चालीस के अनुपात में कच्चे और पक्के काम कराने का प्राविधान है। पिछले कई वर्षों से पक्के कामों का भुगतान समय से न होने के कारण रेसियो का मिलान नहीं हो पा रहा है। वित्तीय वर्ष बदल जाने पर जो कच्चे काम कराए जाते हैं उसका रेसियो शून्य हो जाता है जिसके चलते ग्राम प्रधान बहुत परेशान हैं।
गुरुवार को प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रामकुमार मिश्रा की अगुवाई में कुछ ग्राम प्रधानों ने बी डी ओ जितेंद्र कुमार से मुलाकात और कहां की पक्के काम की फीडिंग वित्तीय वर्ष 23- 24 में हुई थी लेकिन भुगतान पिछले माह हुआ है। उस पक्के काम का भुगतान पिछले वित्तीय वर्ष के ही रेसियो में ही जोड़ा जाए। अन्यथा पिछले वित्तीय वर्ष का रेसियो बेकार चला जाएगा और वित्तीय वर्ष 24 – 25 में ग्राम प्रधान पक्का काम नहीं कर पाएंगे। खंड विकास अधिकारी में वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर समस्या का हल कर जाने की बात कही है।