कन्नौज: डीएम ने जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध मे की बैठक
विधान केसरी समाचार
कन्नौज। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधीं सभागार में जनकल्याणकारी योजनो के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं के लंबित लाभार्थियो के आधार प्रमारीकरण के कार्य को ब्लाक एवं नगर पंचायतो से समन्वय स्थापित कार्य को समय से पूर्ण किया जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 1405 लक्ष्य के सापेक्ष अभी 719 जोडो का विवाह सम्पन हुआ है जो कम है, लक्ष्य से सापेक्ष निर्धारित समय सीमा के भीतर विवाह कराना सुनिश्चित करें। कहा कि अत्याचारांे से उत्पीड़ित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पात्र व्यक्तियो को आर्थिक सहायता योजना से लाभ दिया जाये। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत आईसीडीएस विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए पात्र लाभार्थियो के आवेदन भराकर लाभान्वित किया जाये। कहा कि जो भी सरकार की योजनाएं संचालित है उनमें अधिक से अधिक जरूरतमंदों को लाभ दिया जाये। उन्होने दिव्यंाग पेंशनर, छात्रवृत्ति वितरण, राज्य पोषित छात्रवृत्ति योजनाएं, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई सम्मानकोष आदि योजनाओ की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देश दिये कि जो योजनाये संचालित है, कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित नही रहना चाहिये।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चैधरी, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री अनुपम राय सहित संबंधित विकास के अधिकारी उपस्थित रहे।