शीशगढः नया रेगुलेटर व निर्माण कार्य कराने को विधायक ने सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव को लिखा पत्र

0

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़। मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव को लिखित पत्र देकर नया रेगुलेटर व पुल निर्माण कार्य कराने की मांग की है। विधायक ने पत्र में कहा है कि कुल्ली नदी पर ढकिया डाम के पास सन 1935 में बना रेगुलेटर जो जर्जर अवस्था मे है।तथा बार-बार इसकी मरम्मत की जाती रही है। इसी रेगुलेटर पर बने पुल से दर्जन भर गांवों का आवागमन रहता है।

कुछ समय पहले उसी कुल्ली नदी पर बने ढकिया डैम के बीम में दरारे पड़ गई थीं। जिसके कारण रुहेलखण्ड नहर खण्ड के अधिकारियो ने खतरा देख डाम का रास्ता बन्द कर दोवारा से मरम्मत कराकर रास्ता चालू करवाया था।

अंग्रेजों के समय का बना हुआ है डैम

ग्रामीण बताते है कि यह रेगुलेटर अंग्रेजी शासन में तीन फाटको का डैम बना था। डैम के बीम में वर्षों पहले दरार आ गईं।समय के साथ दरारे बढ़ती जा रही हैं। फाटके बुरी तरह छतिग्रस्त हैं।

अगर इस डैम पर आवागमन बन्द हो जाए तो क्षेत्र के सीहोर,सहोड़ा,जोखन पुर,बसई,दोंद आलम पुर परचई,संग्रामपुर सहित दर्जनों गाँवो के ग्रामीणों को शेरगढ़ ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंचने को 20 से 25 किलोमीटर ज्यादा दूरी तय करनी होती है।