लखनऊ: सुगम यातायात की व्यवस्था देने वाले विभाग खुद जाम से छुटकारा नहीं पा रहे हैं

0

 

विधान केसरी समाचार

सरोजिनी नगर । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के यातायात की व्यवस्था मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संभागीय परिवहन कार्यालय खुद अपने कार्यालय के बाहर के नो पार्किंग जोन में वाहनों की अवैध पार्किंग को नहीं हटा पा रहे है और मुख्य द्वार पर हर रोज जाम की स्थिति बनी रहती है, दिनांक 12 दिसंबर 2024 लगभग 3रू00 बजे वाहन संख्या न्च्32श्रग्6177 को वाहन स्वामी द्वारा जैसे ही वाहन को चालू किया गया, वाहन में से शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण धुआं निकलने लगा। वाहन स्वामी और अन्य लोगों की सूझबूझ से गाड़ी को बंद करके आग बुझाई गई, जिसकी वजह से आसपास खड़ी सैकड़ो गाड़ियां सुरक्षित हो सकी। यातायात एवं परिवहन विभाग स्वयं इतनी बड़ी नो पार्किंग को ना तो हटा पा रहा है ना ही इसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर पा रहा है।

संभागीय परिवहन अधिकारी संजय तिवारी जी एवं उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रदीप सिंह ने अधीनस्थ संभागीय निरीक्षकों प्रशांत श्रीवास्तव एवं विष्णु कुमार की सहायता से परिवहन कार्यालय में लंबे समय से दलाली एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है किंतु यातायात के मामले में अभी सुधार एवं आवश्यक कार्यवाही की आवश्यकता है।