लखनऊ: मृतक सटरिंग कारीगर के भाई की शिकायत पर मकान मालिक व ठेकेदार पर दर्ज मुकदमा

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। बीते मंगलवार को शटरिंग कारीगर निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल से गिरकर हुआ चोटिल मौत कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में एक बीते मंगलवार को एक सटरिंग कारीगर की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। वहीं मृतक के भाई ने करंट लगने से भाई की मौत की बात कह मकान मालिक व ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि मूल रूप से ग्राम समेरा थाना सोहरामऊ जिला उन्नाव निवासी विनोद पुत्र स्व० देशराज के अनुसार उसका मृतक भाई विशम्भर कुमार पुत्र देशराज शटरिंग कारीगर था और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था । बीते 10 दिसम्बर को वह ठेकेदार गिरजा शंकर पुत्र कृष्ण गोपाल शर्मा निवासी सेक्टर जी एलडीए कालोनी कानपुर रोड लखनऊ की सटरिंग पर काम करने गया था और सुमित्रा कुरील के घर मे काम कर रहा था। आरोप है कि उसके भाई की मकान की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई।

उसे मृतक भाई के मजदूर साथियों व मकान मालिक व चुनाई ठेकेदार से जानकारी हुई की उक्त मकान में पर खुले हुए तार में बिजली की सप्लाई चालू तो नही है । लेकिन उसके भाई की उक्त निर्माणाधीन मकान में प्रयुक्त सरिया में करन्ट होने के कारण उसके मजदूर मृतक भाई की मृत्यु हो गयी। वहीं मृतक के भाई का कहना था कि उसके मृतक भाई विशम्भर कुमार पुत्र देशराज ने निर्माणाधीन मकान में शटरिंग के दौरान सरिया मोड़ना चाहा करन्ट लगने से उसकी मौके पर मृत्यु हो गयी । उसके भाई की मृत्यु में मकान मालिक व चुनाई ठेकेदार व सटरिंग ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। जिसके चलते उसने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से आरोपित मकान मालिक व चुनाई ठेकेदार व सटरिंग ठेकेदार की लापरवाही का आरोप लगा नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार मृतक शटरिंग कारीगर के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।