लखनऊ: बिजली कंपनियों का निजीकरण आम उपभोक्तओं को गहरी चोट – अराधना मिश्रा मोना

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर गुरुवार के दिन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता का संबोधन हुआ। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा, पूर्व मंत्री मो0 मोईद अहमद, पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, निवर्तमान प्रदेश महासचिव, प्रभारी संगठन अनिल यादव, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह, महिला कांग्रेस पूर्वी जोन की निवर्तमान अध्यक्ष शहला अहरारी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अलीमुल्लाह खान, प्रियंका गुप्ता, सचिन रावत आदि मौजूद रहे।

प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए उ0प्र0 कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि प्रदेश की जनता योगी सरकार के कुशासन से त्राहि-त्राहि कर रही है। सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है और अपनी नाकामी छुपाने के लिए सिर्फ धार्मिक तुष्टिकरण की नीति अपना रही है। वहीं आम जनमानस की हर समस्या का योगी सरकार के पास केवल एक जवाब है हिंदू और मुसलमान। भाजपा द्वारा आए दिन कोई ना कोई धार्मिक उन्माद फैलाने वाला एजेंडा सेट किया जाता है ताकि सरकार अपनी नाकामियों पर पर्दा डाल सके। मगर कांग्रेस पार्टी संकल्पित है सरकार की हर नाकामी से पर्दा उठाने के लिए। हम सड़क पर उतरकर संघर्ष करेंगे और सरकार को मजबूर करेंगे जनता की आवाज सुनने के लिए। हम 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे और इस सोती सरकार से जवाब मांगेंगे।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने आगे कहा कि चंद गुजराती कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी बिजली कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है। वह भी तब जब आगरा और ग्रेटर नोएडा में बिजली का निजीकरण बुरी तरीके से असफल हो चुका है। अगर आगरा की बात करें तो वहां की बिजली व्यवस्था टोरेंट पावर को दी गई। निजीकरण के करार के अनुसार पावर कॉरपोरेशन टोरेंट पावर को बिजली देता है। वर्ष 2023 24 में पावर कारपोरेशन ने 4.36 प्रति यूनिट की दर से 2300 मिलियन यूनिट बिजली दी। पावर कारपोरेशन ने यह बिजली 5.55 रुपए प्रति यूनिट की दर से खरीदी। इस प्रकार पावर कारपोरेशन को वित्तीय वर्ष 2023-24 में लगभग 275 करोड रुपए की क्षति हुई। दुर्भाग्य यह है कि जनता को महंगी बिजली ही मिल रही है और फायदा निजी कंपनियों को हो रहा है। सिर्फ और सिर्फ गुजराती कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार सारा कुचक्र रच रही है।

किसानों और बिजली समस्याओं को लेकर अनुराधा मिश्रा मोना ने कहा कि देश के अन्नदाता किसानों के साथ इस सरकार ने सबसे सौतेला व्यवहार किया है। भाजपा सरकार द्वारा उनके हित में कोई कार्य नहीं किया गया बल्कि उनकी परेशानियों में इजाफा किया है। अभी बुवाई के समय किसानों के समक्ष डीएपी की किल्लत पैदा की गई और फिर उसकी कालाबाजारी हुई। किसान रोता रहा, परेशान होता रहा, मगर उसे मजबूर किया गया महंगी खाद खरीदने के लिए। सरकार ने कहा था कि किसानों का बिजली का बिल माफ किया जाएगा। माफी तो छोड़िए बिजली के बिल बढ़े हुए आ रहे हैं। वहीं गन्ना किसानों का 7000 करोड़ से ऊपर रुपया बकाया है।

उ0प्र0 कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि ठंड शुरू हो गई है और अभी तक प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को मोजे और स्वेटर नहीं मिले हैं। प्रदेश की लगभग सभी सड़के टूटी हुई हैं और खस्ताहाल है। 100 से अधिक पुल अधूरे पड़े हैं और अभी कुछ दिन पहले बरेली में एक अधूरे पुल से गिरकर तीन युवकों की मौत हो गई है। रोज कोई ना कोई बड़ा एक्सीडेंट हो रहा है और सरकार ने सड़क सुरक्षा पर कोई जमीनी कार्य नहीं किया है। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बहुत कम है। बेरोजगारी चरम पर है और सरकारी भर्तियां भ्रष्टाचार की भेट चढ़ चुकी हैं। जितनी सरकारी सेवाओं के लिए परीक्षाएं हो रही हैं या तो उनके परिचय लीक हो रहे हैं या सालों से उनके परिणाम नहीं आए हैं। प्रतियोगी छात्र आए दिन अपनी जायज मांगों को लेकर लोक सेवा आयोग घेर रहे हैं और पुलिस की लाठी खा रहे हैं ।

69000 शिक्षक भर्ती मामले में अनुराधा मिश्रा मोना ने कहा कि कोर्ट के यह कहने के बाद की 1994 के आरक्षण नियमों का पालन नहीं हुआ फिर भी सरकार पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को उनका हक देने के लिए तैयार नहीं है। हजारों युवा पिछले 5 साल से लखनऊ की सड़कों पर अपने जायज हक के लिए संघर्षरत है। प्रदेश में स्वास्थय व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है। प्रदेश के अधिकतम सरकारी अस्पतालों और सामुदायिक केंद्रों पर दवाईयां उपलब्ध नहीं है। जिले के अस्पतालों को दिखाने के लिए मेडिकल कॉलेज में तब्दील कर दिया गया है, मगर सुविधाओं में कोई विस्तार नहीं किया गया है। आज भी यह अस्पताल मरहम पट्टी से अधिक कुछ नहीं कर सकते। राजधानी लखनऊ के सभी अस्पतालों में आंख के ग्लूकोमा जैसे सामान्य जांच की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। उत्तर प्रदेश जंगल राज में परिवर्तित हो गया है। अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। अपहरण की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है अभी कुछ दिन पहले अभिनेता मुश्ताक खान और हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरण ने पूरे प्रदेश को शर्मिंदा किया है।

वहीं प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि उक्त सभी आमजनमानस की समस्याओं का योगी सरकार के पास सिर्फ एक हल है हिंदू मुसलमान, हिंदू मुसलमान और हिंदू मुसलमान। बहराइच से लेकर संभल तक, मथुरा से लेकर काशी तक रोज कोई ना कोई ऐसा मुद्दा छेड़ दिया जाता है जिससे सामाजिक ताना-बाना कमजोर हो, सामाजिक विद्वेष बढ़े और भोली-भाली जनता इसी नफरत की लड़ाई में उलझ कर रह जाए। आमजनमानस की उक्त सभी समस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस आगामी 18 दिसंबर 2024 को विधानसभा घेराव करेगी जिसमें कांग्रेस पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं प्रदेश से लेकर ब्लाक स्तर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।
प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय एवं नेता कांग्रेस विधानमडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना सहित सभी नेताओं द्वारा दिनांक 18 दिसंबर 2024 को किए जाने वाले विधानसभा घेरवा का पोस्टर भी जारी किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हमारा विधानसभा का घेराव सिर्फ घेराव नहीं है बल्कि हमारा प्रयास होगा कि कुंभकर्णी नींद में सोई प्रदेश की सरकार को जगाने का तथा प्रदेश की आम जनता के मुद्दों को सामने लाकर न्याय दिलाने का होगा।