लखनऊ: महिला ने पति के तीन दोस्तों सहित तीन अन्य पर नशे की हालत में धमकाने का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के तीन दोस्तों सहित तीन अन्य पर नशे की हालत में घर पहुंच धमकाने का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रामगढ़ कालोनी निवासी प्राची उपाध्याय के अनुसार उसका विवाह बीते 10 फरवरी 23 को वाराणसी निवासी आलोक पाण्डेय पुत्र नवराज पाण्डेय से हुआ था। उसके विवाह को लेकर ससुराल पक्ष से कुछ अनबन चल रही है। आरोप है कि उसके पति का दोस्त दुर्गेश यादव उर्फ दीपू ने उसके परिवार के कई सदस्यो को अपने तथा आलग आलग नम्बर से फोन करके डराता धमकाता रहा और बीते 8 दिसम्बर को उसके भाई अभिषेक तिवारी ने दुर्गेश को फोन किया तो वह गाली गलौज करने के साथ फोन पर और रिश्तेदारो को भी फोन करके डराया धमकाया। आरोप है कि दुर्गेश यादव और उनके 5 मित्रों के साथ शराब के नशे में मेरे घर रात्रि 12 बजे के आसपास आ धमके और उसे व उसकी माँ संग गाली गलौज करने के साथ धमकी दे फरार हो गए। जिसकी जानकारी उसने पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर देने के साथ स्थानीय कृष्णा कोतवाली में पुलिस से दुर्गेश यादव उर्फ (दीपू) दिनेश सैनी विनोद यादव सहित तीन अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।