मिर्जापुर: डीएम ने राज्यपाल के आगमन की तैयारियों का लिया जायजा,मातहतों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
विधान केसरी समाचार
अहरौरा/मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरही गांव में 19 दिसंबर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए आगमन स्थल पर मंगलवार को दोपहर बाद जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पहुंच कर तैयारियों की जानकारी प्राप्त किया और हेलीपैड स्थल बनाएं जानें को लेकर अधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बता दें की 19 दिसंबर को ग्रीन ग्रुप द्वारा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का कार्यक्रम बरही गांव में लिया गया है। राज्यपाल बरही गांव के दमही पहाड़ी पर पहुंच ग्रीन ग्रुप की महिलाओ को सम्बोधित करेंगी और उनसे मुलाकात कर उनके द्वारा नशा उन्मूलन सहित अन्य क्षेत्रों में चलाए जा रहे अभियान की जानकारी प्राप्त करेंगी। उपजिला अधिकारी चुनार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।