बाराबंकीः गौशाला में ठंड से बचाव के मुकम्मल इंतजाम किए जाए- जितेंद्र कुमार

0

 

विधान केसरी समाचार

रामनगर/बाराबंकी। गौशाला में संरक्षित पशुओं को ठंड से बचने के मुकम्मल प्रबंध किए जाएं। तिरपाल टाट के बोरे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा अलाव जलवाए जाए इसमें किसी भी प्रकार की कोताही क्षम्य नहीं होगी। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

यह सख्त निर्देश खंड विकास अधिकारी रामनगर जितेंद्र कुमार पंचायत सचिवों समीक्षा बैठक करते हुए दिये । बुधवार को अपने कार्यालय में पंचायत सचिवों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने ग्राम पंचायत वार विकास कार्यो की समीक्षा की। और लापरवाह सचिव को चेताया कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए।

बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास को तत्काल पूर्ण कराए जाने, मनरेगा योजना से करायें जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। आंगनबाड़ी केंद्रों एवं अन्नपूर्णा भवनों को हस्तगत करने के निर्देश दिए। पीएम विश्वकर्म योजना के तहत पात्र व्यक्तियों का चयन कर ऑनलाइन आवेदन कराने पेंशन धारकों को चयनित करने व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों के लंबित आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। बी डी ओ जितेंद्र कुमार ने सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रत्येक ग्राम पंचायत से कम से कम दो आवेदन अवश्य करायें जाए सहभागिता योजना के तहत गौ पालको को गायें दिलाई जाए।

जिन ग्राम पंचायतों में गौशाला संचालित है वहा के पंचायत सचिवों को निरंतर गौशाला का भ्रमण करने चारा भूसा स्वच्छ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा पशुओं को ठंड से बचने के लिए तिरपाल लगा कर पूरा ढकने अलाव जलवाने तथा पशुओं के लिए बोरे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी से लगातार गौशालाओं का भ्रमण कर बीमार पशुओं का इलाज करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में ए डी ओ पंचायत अभय शुक्ला ए डी ओ कृषि डॉ दलबीर सिंह यादव ए डी ओ कोऑपरेटिव निरंकार सिंह यादव अवर अभियंता केपी सिंह, पंचायत सचिव दयानंद निखिल कनौजिया ऋषभ पांडेय एन आर एल एम की जिला मिशन मैनेजर डॉक्टर उर्मिला सिंह ब्लाक मिशन मैनेजर रजनी सहित सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे।