बाराबंकी: नेपाल सीमा तक प्रस्तावित फोरलेन के निर्माण के लिए भूमि का चिन्हांकन शुरू

0

 

विधान केसरी समाचार

रामनगर/बाराबंकी। बाराबंकी मुख्यालय से नेपाल सीमा तक हाइवे को फोर लेन बनाने के लिए एनएचआई एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा चिन्हांकन का कार्य शुरू कर दिया गया। बुधवार को एनएचआई विभाग के भूमि अधिग्रहण अधिकारी सतीश दीक्षित ने टीम के साथ रानी बाजार चैराहे पर पहुँचकर जैसे ही हाईवे के चैड़ीकरण हेतु चिन्हांकन का कार्य शुरू किया। यह देख हाईवे के किनारे बने मकानो दुकानो तथा प्लाटो के स्वामियों सहित लोगो की भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई।

टीम के द्वारा सड़क के चैड़ीकरण हेतु हाईवे के दोनों और कुल 45 मीटर की माप की गयी। जिसकी जद में आने वाले दुकानदारों भूस्वामियों में हड़कम्प मच गया। तथा लोग रोजी रोजगार को लेकर चिंतित दिखे। भूमि अधिग्रहण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि फोर लाइन हाईवे की कुल चैड़ाई 45 मी होगी। जिसके लिए चिन्हांकन किया जा रहा है। इसके बाद जद में आने वाले भू भवन स्वामियों के नाम की फीडिंग कर उन्हें मुआवजा राशि दी जाएगी। इस दौरान हल्का लेखपाल विनीत कुमार रावत, अवनीश कुमार रोशन सिंह टीम में शामिल रहे।