बलियाः सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओरः जिलास्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
विधान केसरी समाचार
बलिया। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ष्सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि भारत सरकार का प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा दिनांक 19 से 24 दिसंबर 2024 तक सुशासन सप्ताह अभियान संचालित किया जा रहा हैं। इस अभियान का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार के विभागों की सक्रिय भागीदारी और समर्थन से सुशासन को बढ़ावा देना है।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि अवधि में आईजीआरएस के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पोर्टल पर प्राप्त आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण-पत्रों के आवेदनों सहित जनकल्याणकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राशन कार्ड तथा पेंशन आदि आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनशिकायतों के समाधान पर सफलता की कहानी अपलोड किया जाय। कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश तथा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।