बलियाः जोरदार नारेबाजी के साथ सपाइयों ने गृहमंत्री का पुतला फूंकने का किया प्रयास
विधान केसरी समाचार
बलिया। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान से आक्रोशित सपाइयों ने टीडी कॉलेज चैराहे में जोरदार प्रदर्शन करते हुए गृह मंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया। इस दौरान सपाजनों तथा पुलिस के बीच पुतले की छीना-झपटी तथा धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शन कर रहे समाजवादी छात्रसभा के नेताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। पुलिस फोर्स द्वारा पुतला छीनने का भरपूर प्रयास किया गया। प्रदर्शन के दौरान हंगामे की स्थिति बनी रही।
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर विपक्षी पार्टियां आक्रामक हो गई है। इससे सियासत का पारा उपर चला गया है। पूरे प्रदेश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी क्रम में गृहमंत्री द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किए जाने की बात करते हुए समाजवादी छात्र सभा के नेताओं जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेताओं द्वारा पुतला फूंकने की जानकारी होने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी। जैसे ही सपा नेता पुतला फूंकने के लिए निकले, पुलिस बल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस बल ने पुतला छीनने का प्रयास किया। इस दौरान समाजवादी छात्र सभा के नेताओं सड़क पर लेट कर प्रदर्शन करने लगे। काफी देर तक पुलिस व समाजवादी छात्र सभा के नेताओं के बीच पुतले को लेकर छीना-झपटी हुई।
इस दौरान धक्का मुक्की के कारण स्थिति हंगामेदार हो गई। पुलिस द्वारा पुतला छीन लिए जाने के बाद सपा नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि जब तक बाबा साहब के सम्मान में प्रधानमंत्री माफी नहीं माँगते और अमित शाह को बर्खास्त नहीं करते है। तब तक हम समाजवादियों का संघर्ष जारी रहेगा। वहीं रोहित चैबे और जलालुद्दीन जेडी ने कहा कि यह देश के संपूर्ण दलित समाज और संविधान का अपमान है। इसे कही से भी माफ नहीं किया जा सकता है। इस मौके पर धनजी यादव, गुड्डू चैधरी, मन्नू कुमार, दिग्विजय पासवान, चंदन यादव सहित अन्य मौजूद रहे।