प्रयागराजः पटरी दुकानदारों को लेकर नगर निगम ने बने समन्वय समिति
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। रेहड़ी पटरी के दुकानदारों को आए दिन ठेला को तोड़ फोड़ और चालान कर दिया जा रहा है। इसके विरोध को देखते हुए नगर निगम के अधिकार नगर आयुक्त चंद्रप्रकाश गर्ग ने पटरी दुकानदार और नगर निगम के अधिकारियों की एक सामान्य समिति बनाई है नगर निगम के अगुवाई अपर नगर आयुक्त अरविंद राय और दूसरी तरफ फुटपाथ व्यापारी एकता समिति के संरक्षक विजय गुप्ता अगवाई मे समन्वय समिति बनाई गई है ।
नगर आयुक्त महोदय ने कहा है कि स्मार्ट सिटी प्रयागराज मे महाकुंभ मेला संपन्न करना आप सब की जिम्मेदारी है फुटपाथ व्यापारी संगठन सब हम अपील करते हैं आप लोग अपनी दुकानदारों से कहिए की गंदगी ना फैलाएं साफ सफाई का ध्यान रखें रोड में अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। नगर निगम के अधिकारी और फुटपाथ व्यापारी संगठन के पदाधिकारी जा जाइए जगह-जगह चिन्हित करें उचित जगह पर दुकान लगाइए। आज कटरा और सिविल लाइन का दौरा कर चिन्हित किया गया है कि कहां कहां दुकान लगेगी।
इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी अपर नगर आयुक्त अरविंद राय और मुख्य संरक्षक विजय गुप्ता प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी अध्यक्ष विकास अग्रहरी महामंत्री विमल गुप्ता लीलावती पांडेया अभिलाष केसरवानी कुलदीप चैरसिया गणेश के सहायक हेमंत बनर्जी दादा आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे।