बीसलपुर: पूजा स्थल पर भैंस चली जाने से दो पक्षों में हुई मारपीट एक महिला व युवती सहित चार घायल

0

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जल्ला पुर में पूजा स्थल पर भैंस पहुंच जाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक महिला व युवती सहित एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए।

चुर्रासकतपुर पुलिस चैकी के अंतर्गत ग्राम जल्ला पुर में आज दोपहर श्रीपाल के पुत्र पंकज कुमार की भैंस खुल गई थी और वह गांव में एक पूजा स्थल पर पहुंच गई इसी बात को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज हो गया इसके बाद पूजा स्थल वाले पक्ष में भैंस स्वामी श्रीपाल के पुत्र पंकज कुमार श्रीपाल की पत्नी पत्नी बल्लो देवीए बेटे सेजल कुमार तथा पुत्री उर्वशी को मारपीट कर धायल कर दिया जबकि दूसरे पक्ष के भी चार लोगों के घायल होने की सूचना पुलिस को मिली है पुलिस ने प्रथम पक्ष के सभी घायलों को जिन्होंने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु तहरीर दी है उन्हें मेडिकल परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी पंजीकृत नहीं हो सकी थी।