उन्नाव: विद्याज्ञान परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र को किया सम्मानित
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। बांगरमऊ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आसत मोहीउद्दीनपुर के कक्षा -5 के छात्र जहीद ने विद्याज्ञान परीक्षा में सफलता हासिल कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शिक्षकों ने आज गुरुवार को विद्यालय में सम्मानित कर प्रतिभाशाली छात्र का उत्साहवर्धन किया।
प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका कंचन प्रभा ने छात्र की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि विद्यालय की शिक्षिका आरती शुक्ला ने छात्र को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में एक दिन में सफलता नही मिलती बल्कि छात्र की कड़ी मेहनत और गुरु द्वारा दिए गए ज्ञान से मिलती है।छात्र के पिता जाहिद ने शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंहगे निजी स्कूलों के बजाए अब सरकारी स्कूल में भी ज्यादा बेहतर पढ़ाई होती है। उन्होंने बच्चे की सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों को दिया। इस अवसर पर शिक्षक चंद्रशेखर,विटान देवी और शुभ्रता शुक्ला सहित तमाम अभिभावक भी मौजूद रहे।