रुद्रपुर: दी मेडिसिटी हॉस्पिटल में लगा एटीएम

0

विधान केसरी समाचार

रुद्रपुर। पंजाब नेशनल बैंक, जिसकी स्थापना 1894 में हुई थी, भारत के सबसे बड़े और पुराने बैंकों में से एक है। यह ऋण, जमा और निवेश जैसी व्यापक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शाखाओं के विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से लाखों ग्राहकों की सेवा करता है। आज दि मेडिसिटी हॉस्पिटल रुद्रपुर में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का पूजा अर्चना कर फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख प्रताप सिंह रावत ने कहा कि यह एटीएम अस्पताल में में आ रहे मरीजों और आसपास के क्षेत्र के लिए लाभदायक होगा। उन्होंने कहा कि पीएनबी वन ऐप के एक रेफरेंस नंबर और कोड से ग्राहक कहीं भी हो वह अपना पैसा किसी को कहीं भी भेज सकता है। और पीएनबी ग्राहक द्वारा भेजे गए अमाउंट को आसानी से कही पर किसी भी पीएनबी के एटीएम से पैसा निकाल सकता है। इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख प्रताप सिंह रावत,मुख्य प्रबंधक अशोक तिवारी, एजीएम संजीव कुमार,दी मेडिसिटी के एमडी डॉ दीपक छाबड़ा,निदेशक रोहिताश्व बत्रा राहुल चन्द्,प्रशासक धीरेंद्र मेहरा व राहुल सिंह समेत हॉस्पिटल के कर्मचारीयों समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।।