बीसलपुर: राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन कार्यकर्ताओं ने चीनी मिल में किया प्रदर्शन
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। सहकारी चीनी मिल में धीमी गति से हो रही गन्ने की तौल से परेशान गन्ना कृषकों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल संयोजक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को अपना ज्ञापन भेजा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो वह चीनी मिल परिसर में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ जाएंगे।
किसान सहकारी चीनी मिल में गन्ना कृषकों को प्रचंड ठंड में अपना गन्ना तौलबाने में भारी दिक्कत आ रही है। आरोप है कि धीमी गति से गन्ने की तौल हो रही है। गन्ना किसानों के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल संयोजक मोहम्मद साबिर उर्फ गुल्लू पहलवान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं व गन्ना किसानों ने चीनी परिसर में जोरदार प्रदर्शन कर चीनी मिल प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शित किया। गन्ना कृषकों का आरोप है कि आए दिन चीनी मिल खराब हो जाने के कारण गन्ना कृषक अपना गन्ना प्राइवेट चीनी मिलों में ले जाने को मजबूर हैं। इससे प्रतीत होता है कि मिल प्रशासन की सांठगांठ प्राइवेट चीनी मिल प्रबंधन से है।
चीनी मिल क्षमता से पेराई न करने के कारण कृषक को अपनी रवि फसल की बुवाई में देरी हो रही है। चीनी मिल का क्षेत्रफल देवहा, काटना तथा माला नदी से घिरा हुआ है। फिर भी गन्ना कृषक अपना गन्ना चीनी मिल को परेशानी उठाकर भी दे रहे हैं किंतु पूरी क्षमता से चीनी मिल न चल पाने के कारण गन्ना लेने में असमर्थ दिखाई दे रही है। किसानों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए चीनी मिल की टरबाइन को नया लगाया जाए तथा धीरे-धीरे पुराने प्लाट को नए प्लांट में तब्दील किया जाए। जिससे पूरी क्षमता से चीनी मिल गन्ना कृषकों का गन्ना ले सके। अन्यथा की स्थिति में मिल क्षेत्र का गन्ना द्वार केश तथा डालमिया चीनी मिलों को डाइवर्ट कर दिया जाए। जिससे किसान को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके। यदि शीघ्र ही इन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो किसान राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। गन्ना कृषकों का नेतृत्व राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल संयोजक मोहम्मद साबिर उर्फ कल्लू पहलवान कर रहे थे। जबकि प्रदर्शन में प्रमुख रूप से गजेंद्र कुमार, मुन्नालाल, राकेश कुमार, तेज सिंह, दुष्यंत, अवनीश कुमार, मुनीश कुमार, सुरेंद्र कुमार, मुकेश, झाझन लाल, हरिशंकर सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद शामिल रहे।