बीसलपुरः घर से नौकरी करने गये युवक की बदायूं में हुई मौत

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। मोहल्ले का ही युवक नौकरी करवाने के नाम पर मोहल्ले के ही युवक को रुद्रपुर ले गया। बदायूं में उसकी रहस्यमय ढंग से मौत हो गयी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को सील कर पोस्ट मार्टम को भेजा शव घर आते ही परिवार में कोहराम मच गया।

मोहल्ला ग्यासपुर निवासी विनोद कुमार पुत्र सुखलाल को मोहल्ले का ही एक युवक रुद्रपुर नौकरी करवाने के लिए ले गया। 16 दिसम्बर को उसके खाते से 12 हजार रुपये निकाल लिये गये। जब परिजनों ने उससे पूछा तो उसने बताया कि रुद्रपुर मे है। 19 दिसम्बर को फोन आया कि उसकी मौत हो गयी है। मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहरा मच गया।

बदायूं पुलिस ने शव को सील कर पोस्ट मार्टम जिला मुख्यालय भेज दिया था। परिजन शव को लेकर बीसलपुर अपने प्रतिष्ठान पर लेकर आ गये। मृतक के भाई राजवीर पुत्र सुखलाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मोहल्ले के ही अंकित उर्फ अनिकेत पुत्र दुर्गेश मिश्रा पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर के आधार पर घटना की जांच कर रही है।