चपरतला खीरी: गूगल मैप के सहारे सफर तय करना ट्रक चालक को पड़ा भारी
विधान केसरी समाचार
चपरतला खीरी। गूगल मैप के सहारे चल रहा ट्रक गांव में जाकर घुसा गनीमत रही कि मकान टूटने से बच गए स रास्तों के बीचो-बीच फंसा ट्रक नहीं निकल पा रहे लोग। दिल्ली -लखनऊ नेशनल हाईवे रोड निकट टोल प्लाजा चपरतला के पास हैरामखेड़ा गांव स्थित है जहां गूगल मैप के सहारे जा रहा 22 टायरा ट्रक गांव की गली में घुस गया। ग्रामीणों का कहना है की गनीमत रही कि कोई मकान क्षतिग्रस्त नहीं हो गए नहीं तो लोगों की जान भी जा सकती थी ।
यह हादसा शाम के टाइम हुआ जब गूगल मैप के सहारे ड्राइवर अपने गंतव्य तक जा रहा था ग्रामीणों का कहना है कि गूगल मैप के सहारे चलने वाले वाहन आजकल लगातार गलत रास्ते पर जाकर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। जिसका शिकार भी हमारे गांव में यह ट्रक हुआ। बड़ा हादसा होने से टल गया। इस ट्रक में भारी वजन होने के कारण यह निकल नहीं पा रहा है स ड्राइवर के द्वारा लगातार कोशिश की जा रही।