निघासन-खीरीः दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों को मिला पौष्टिक राशन, सीडीपीओ ने किया औचक निरीक्षण
विधान केसरी समाचार
निघासन-खीरी। निघासन विकास क्षेत्र के दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर एसआरएलएम के अंतर्गत टीएचआर प्लांट चखरा द्वारा प्राप्त राशन का वितरण समय- सारणी के मुताबिक किया गया। सीडीपीओ पूजा त्रिपाठी ने इस दौरान आधा दर्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, लेकिन किसी भी केंद्र पर गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली।
जानकारी के अनुसार तयशुदा रोस्टर के अनुसार क्षेत्र के दर्जनों लाभार्थियों को राशन वितरित किया गया। सीडीपीओ पूजा त्रिपाठी ने भजनपुरवा, कुर्मिन पुरवा, मोहनलालपुरवा, जुलाहनपुरवा, करमूपुरवा तथा झंडी में राशन वितरण का स्थलीय निरीक्षण किया गया लेकिन किसी भी केंद्र पर गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली। सीडीपीओ पूजा त्रिपाठी के अनुसार अभी तक कहीं से शिकायत नहीं मिली हैं,लेकिन इतना जरूर हैं, कि राशन वितरण के बावजूद कुछ लोगों को जानकारी के अभाव में कन्फ्यूजन हो जाता हैं।