कन्नौज: ’’प्रशासन गाँव की ओर’’ ’’सुशासन राष्ट्र के प्रगति की कुंजी है’’

0

 

विधान केसरी समाचार

कन्नौज। सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत ग्रामो में चैपाल लगाकर सुनी गयी ग्रामीणों की समस्याएं। प्रशासन गांव की ओर, लोक शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए 19 से 24 दिसंबर, 2024 तक सुशासन सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।

इस राष्ट्रव्यापी अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड कन्नौज के ग्राम रजईमऊ राजा, कटरी अमीनाबाद एवं विकास खण्ड जलालाबाद के ग्राम गढ़िया कछपुरा, जसपुरापुर सरैंया व विकास खण्ड गुगरापुर के ग्राम गुगरापुर, गुनाहा तथा विकास खण्ड तालग्राम के ग्राम सराय दौलत, टड़हा और विकास खण्ड छिबरामऊ के ग्राम बेहटा खास, भगवन्तपुर के साथ ही विकास खण्ड सौरिख के ग्राम सकरावा, नगला खेमकरन, एवं विकास खण्ड उमर्दा के ग्राम फुलबारी, पट्टी तथा विकास खण्ड हसेरन के ग्राम कलसान, बरौली में जन चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी गयी। इस मौके पर बाल विकास पुष्टाहार विभाग के द्वारा नव निहालों का अन्नप्रासन तथा गोद भराई का कार्यक्रम कराया गया ।

इस मौके पर जिला विकास अधिकारी नरेंद्र देव द्विवेदी ने कहा विकास खण्ड तालग्राम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सुशासन सप्ताह पर अपने संदेश में कहा है कि सबसे अधिक खुशी की बात यह है कि ’’प्रशासन गांव की ओर अभियान ’’ के अन्तर्गत सुशासन सप्ताह का एक प्रमुख केंद्र बना हुआ है। प्रशासन गांव की ओर महज एक नारा नहीं है, बल्कि परिवर्तनकारी प्रयास है जिसका उद्देश्य प्रभावी शासन को ग्रामीण लोगों के करीब लाना है। यह जमीनी स्तर के लोकतंत्र का सच्चा सार है, जहां विकास लोगों तक पहुंचता है।