कन्नौज: प्रदेश में पूंजीवाद हावी हो रहा है -राकेश टिकैत
विधान केसरी समाचार
गुरसहायगंज/कन्नौज। फर्रूखाबाद जा रहे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जोरदार स्वागत हुआ इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन किसानों का उत्पीड़न कर रहा है पूंजी पतियों के पक्ष में एक तरफा कार्रवाई कर रहा है उत्तर में प्रदेश पूंजीवाद हावी हो रहा है।
शुक्रवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन संगठन के कार्यकर्ताओं को दबाने में लगा हुआ है क्या यह सरकार की पॉलिसी है प्रदेश में डीएपी एवं खाद किसानों को नहीं मिल पा रही है बिजली का निजीकरण किया जा रहा है बिजली कर्मचारी परेशान है एसपी गारंटी कानून पर सरकार संवेदनशील नहीं है जमीनों के सर्किल रेट 2012 से 13 के बाद नहीं बढ़ रहे हैं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 15 साल एवं एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर सरकार ने रोक लगा दी है सरकार बताए क्या आम आदमी हर 10 साल में अपना बहन बदलने की क्षमता रखता है उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी का बुरा हाल है किसने की फसलों को आवारा पशु खा रहे हैं सरकार इन सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए सिर्फ कागजों पर ही काम कर रही है
उन्होंने कहा कि कई बार उत्तर प्रदेश में धरना प्रदर्शन के दौरान इन सब समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन सरकार पूंजी पत्तियां के लिए काम कर रही है बहुत जल्दी समस्याओं के निस्तारण के लिए आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी इस दौरान मुख्य रूप से महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुसुम चैहान महेंद्र सिंह ठाकुर धर्मेंद्र सिंह राजपूत बबलू ठाकुर इरशाद अली मोहम्मद शहराज हुसैन उपेंद्र राजपूत राहुल कुमार अजय शेर मारूफ खान जीतू यादव सनी यादव सत्यम प्रजापति सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।