लखीमपुर खीरी: बुजुर्ग का नाले में उतराता मिला शवः खेत पर फसल की रखवाली करने गए थे, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

0

 

विधान केसरी समाचार

धौरहरा खीरी। लखीमपुर खीरी मे खेत की रखवाली करने गए किसान का शव नदी किनारे नाले से बरामद हुआ । परिजनों ने हत्या की अशांका जताई है। वही पुलिस का कहना है शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट होंगी ।मामला खमरिया थाना क्षेत्र के चिकनाजती गांव का है जहां के निवासी 60 वर्षीय सियाराम अपने खेत पर गेंहूँ की फसल की रखवाली करने गए थे। लेकिन जब देर शाम तक सियाराम घर वापस नहीं आये तो घर के लोग तलाश मे निकले । सियाराम का शव खेत के पास नाले मे उत्राता मिला ल सियाराम की मौत की खबर से परिजनों मे कोहराम मच गया । संदिग्ध अवस्था मे शव पाए जाने से परिजनों ने हत्या की अशांका जताई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है

प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मौत की सही वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने पर ही साफ हो सकेगी। अन्य पहलुओं पर भी जांच पड़ताल की जा रही।