लखनऊ: सरकारी भूमि हुई कब्जा मुक्त

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। सशासन के आदेशों के क्रम में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार नगर में अवैध कब्जेदारों पर कार्यवाही एवं सरकारी भूमियोंध्संपत्तियों को कब्जा मुक्त करवाये जाने हेतु लगातार सघन अभियान चलाए जा रहे हैं।अभी तक करोड़ो रुपयों की विभिन्न सरकारी भूमिध्संपत्ति, जो विगत लंबे समय से कब्जे में थीं, उन्हें खाली करवाया जा चुका है और लगातार एक के बाद एक बड़ी कार्यवाहियों को अमल में लाया जा रहा है।मण्डलायुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ एवं नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देश के अनुक्रम में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने के चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव द्वारा गठित टीम द्वारा ग्राम-बिजनौर तहसील सरोजनीनगर की खसरा सख्या 827 मिनाजुमला व 328 कुल क्षेत्रफल 1.367 हे० भूमि नगर निगम में निहित सरकारी भूमि को खाली कराया गया। उक्त अभियान नगर निगम व तहसील की सयुंक्त टीम द्वारा किया गया। उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर सचिन वर्मा एवं प्रभारी अधिकारी संपत्ति संजय यादव, तहसीलदार नगर निगम अरविंद पाण्डेय द्वारा पूरी टीम सहित मौके पर जाकर जेसीबी के द्वारा अवैध अतिक्रमण के रूप में अस्थाई निर्माण ध्वस्त किया गया। टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार नगर निगम श्री नीरज कटियार द्वारा किया गया। जिन्होने राजस्व लेखपाल आदेश शुक्ला आदि एवं नगरीय लेखपाल सन्दीप यादव के सहयोग से सम्पूर्ण अतिक्रमण को ध्वस्त करके शात्तपूर्ण ढंग से सरकारी भूमि को प्रापर्टी डीलरों से मुक्त कराया।