संग्रामपुर: झटका मशीन से युवक की हुई मौत
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर के टीकरमाफी चैकी क्षेत्र के जगतीपुर करनाईपुर निवासी गुफरान पुत्र असफाक उम्र 18 वर्ष की झटका मशीन के चपेट में आने से मौत हो गई।पूरा मामला क्षेत्र के निवासी गुफरान अंसारी बंटाई ले लिया आलू के खेतों की मिट्टी की चढाई कर रहा था।यह खेत विश्वनाथ यादव पुत्र स्वामी नाथ का था जिसके चारों तरफ झटका मशीन का तार लगाया गया था ।जिसमें गुफरान तारों के बीच आलू की फसल में मिट्टी चढ़ाई के लिये अन्दर गया था इस खेत का मालिक विश्वनाथ ने करेंट चला दिया जिससे निर्भीक होकर काम कर रहा गुफरान अंसारी को झटका लगा और वहीं बेहोश हो गया कुछ दूर पर खड़े परिजनों ने गुफरान को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया ले जा रहे थे लेकिन मौत हो चुकी थी।
सूचना पर थाना संग्रामपुर प्रभारी संदीप कुमार राय , टीकरमाफी चैकी प्रभारी इंद्रेश कुमार मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि विश्वनाथ यादव का खेत बंटाई पर लिया था जिसमें आलू की बुवाई की थी आज दोपहर मेरा लड़का गुफरान आलू की मेढ़ी पर मिट्टी चढ़ाने गया था। लेकिन वह वापस नहीं आया परिजनों ने विश्वनाथ यादव पर जानबूझ कर करेंट लगाने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी संग्रामपुर संदीप कुमार राय ने बताया कि क्षेत्र के टीकरमाफी चैकी के गांव जगती पुर निवासी गुफरान अंसारी पुत्र अशफाक अंसारी उम्र 18 वर्ष की करेंट के चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।