संग्रामपुरः 20 हजार हुआ थैला भरान

0

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के पौधशाला भौसिंहपुर में आगामी वृहद वृक्षारोपण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। जिसमें दर्जनों दिहाड़ी मजदूर द्वारा लगातार काली पन्नी की थैली भरकर रखा जा रहा है।यह थैली में भरी मिट्टी में कई प्रकार मिश्रण करके उर्वरक मिट्टी तैयार का थैला में भरा जा रहा है। जिससे पौधे जल्द अंकुरित होकर मजबूती से तैयार होते हैं।

यहां पर तैनात वनरक्षक रणबीर सिंह ने बताया कि आगामी वृहद वृक्षारोपण को लेकर पौध तैयार करने के लिए उर्वरक मिट्टी का थैला भरान चल रहा है जिसमें आधा दर्जन से अधिक महिलाओं सहित एक दर्जन दिहाड़ी मजदूरों द्वारा मिलकर थैला भरा जा रहा है । लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर लगभग 20000 थैला भर लिया गया है।यह कार्य लगाकर लक्ष्य तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार लगभग 4 लाख पौधे का लक्ष्य भौसिंहपुर पौधशाला को मिला है।इस कार्य में अरविंद सिंह, राजेन्द्र यादव, राजकुमार मिश्रा,लाल बहादुर यादव सहित आधा दर्जन दिहाड़ी महिला मजदूरो द्वारा काम किया जा रहा है।