संग्रामपुर: सड़क दुघर्टना में महिला घायल, जिला अस्पताल रेफर

0

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के भिटहरी सहजीपुर निवासी मालती पत्नी भरतलाल उम्र 45 वर्ष अपने रिस्तेदार की मोटरसाइकिल पर बैठकर रिस्तेदारी जा रही थी कि कालिकन लोहिया नगर मार्ग पर मल्लूपुर विद्यालय के पास सामने से तेज गति से अज्ञात मोटरसाइकिल आ रही थी इसी को बचाने में मालती देवी की मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वह पीछे सीट पर बैठी थी उलट गई।शरीर भारी होने के कारण इनके सिर में कमर में गहरी चोट आ गई एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।