संग्रामपुर: पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर तैयारी पूर्ण
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। रविवार 22 दिसम्बर को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए केंद्रों पर तैयारी जोर-शोर पर लगी हुई है।जिले के केन्द्र पर बनाए गये नोडल अधिकारी केंद्र पर डेरा डाल चुके हैं वहीं अमेठी जिले की जिलाधिकारी महोदय का तुफानी दौड़ा परीक्षा केंद्र पर जारी है।इसी कड़ी में जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र में इण्टर कालेज कालिकन धाम को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें 16 कक्ष सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेंगे।साथ ही सभी कक्षों में समय देखने के लिए घड़ी लगा दी गयी है। परीक्षार्थियों के लिए पेयजल शौचालय व उनके समाज को सुरक्षित रखने की व्यवस्था केंद्र पर दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय के चारों तरफ पुलिस सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
परीक्षा केंद्र पर नोडल मुसाफिर खाना के तहसील दार राहुल सिंह केंद्र व्यवस्थापक जिला विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सह केंद्र व्यवस्थापक रघुनाथ मौर्या ने सीसीटीवी कैमरे की जांच कर सीसीटीवी फुटेज को देखा ।इसके बाद सभी परीक्षा कक्ष का भी निरीक्षण किया। शौचालय पेयजल व्यवस्था को देखा। उन्होंने बताया कि रविवार 22 दिसम्बर को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होनी है इसके लिए केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा की परीक्षार्थी का प्रवेश सुबह 8 बजे से शुरू कर दिया जाएगा।और साढ़े नौ बजे पेपर परीक्षार्थियों तक पहुंच जाएगा। इण्टर कॉलेज कालिकन धाम के प्रधानाचार्य आरपी सिंह ने निरीक्षण के दौरान सभी परीक्षा कक्षों से नोडल को रूबरू कराया। केंद्र पर पूरी तैयारी हो गई है।