Sonebhadra: सांसद छोटेलाल खरवार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर समस्याओं को लेकर चर्चा की।

0

दिनेश पाण्डेय ब्यूरो

उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष पद एवं क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव सीधे जनता से कराने की मांग की।

सोनभद्र। सासंद ने पीएम से मिलकर कहा कि जिला पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के द्वारा अध्यक्ष पद का चुनाव कराया जाता है, जिससे भारी भ्रष्टाचार, अपहरण, मारपीट जैसे जघन्न अपराध होते हैं। इससे गरीब, किसान, युवा माफियाओं के आगे चुनाव नहीं लड़ सकते, इसलिए इसे सीधे जनता से चुनाव कराया जाए। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष पद एवं क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव सीधे जनता से कराने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि संसदीय क्षेत्र राबर्ट्सगंज सोनभद्र के कुलडोमरी, ओबरा, दुद्धी, म्योरपुर, बभनी, नगवां ब्लाक के ग्राम केवटम, विधानसभा घोरावल, चकिया, नौगढ़ इत्यादि जगहों पर एससी/एसटी, आदिवासियों का घर गिराया गया है। साथ ही मुकदमा लादकर जेल भेजा जा रहा है। एससी एसटी के लोगों को नियमानुसार पट्टा नहीं दिया जा रहा है। वहीं बताया कि उन्होंने चकिया और नौगढ़ तहसील में काशीराज स्टेट के समय से उपयोगी वन की जमीन गरीबों किसानों को आवंटित की गई थी। अब उस जमीन को खाली कराने की कोशिश की जा रही है। वहां के गरीबों के साथ अन्याय किया जा रहा है। राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के सांसद छोटेलाल खरवार ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। जहां संसदीय क्षेत्र चकिया सहित राबर्टसगंज के विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की और उनके समाधान के लिए मदद मांगी। उन्होंने प्रधानमंत्री को रावर्टसगंज का नाम बदलने सहित संसदीय क्षेत्र की समस्याओं से जुड़े पत्र को सौंपते हुए प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। सांसद ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि हमारे संसदीय क्षेत्र रॉबर्ट्सगंज व विधानसभा का नाम रॉबर्ट्सगंज अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा है। उस नाम को रॉबर्ट्सगंज से बदलकर सोनांचल लोकसभा या सोनभद्र लोकसभा रखा जाए तथा विधानसभा का नाम रॉबर्ट्सगंज के स्थान पर सोनभद्र सदर रखा जाए।