Sonebhadra: बघुआरी बंधी में लापता 22 वर्षीय रिंकू का मिला शव एक हप्ते से था लापता।

0

दिनेश पाण्डेय ब्यूरो

परिजनों ने बताया कि मजदूरी करने निकला था लड़का नही पहुचा घर।

पुलिस सही समय पर नही दी ध्यान नही तो बच सकता था रिंकू।

वही सूचना पर पहुची पुलिस शव को निकालने में लगी।

वही गाँव के प्रधान ने बताया कि कई दिनों से था लापता ।

परिजनों ने बताया कि मार कर फेका गया है।

बसौली का रहने वाला था रिंकू प्रजापति।

पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज किया गया था।