पीएम मोदी ने अरेबियन गल्फ कप का किया उद्घाटन

0

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (21 दिसंबर) को कुवैत में 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने कुवैत के अमीर शेख मशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा से मुलाकात की. पीएम मोदी ने इस फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन की सराहना करते हुए सभी भाग लेने वाले देशों को शुभकामनाएं दीं. अरेबियन गल्फ कप जिसमें खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) के सदस्य देश, इराक और यमन जैसे आठ देश भाग ले रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी का ये दौरा विशेष रूप से ऐतिहासिक है क्योंकि यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत यात्रा है. अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने ‘हाला मोदी’ नामक एक विशेष कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने भारतीय समुदाय की वैश्विक प्रगति में योगदान को सराहा और भारत को “दुनिया की कौशल राजधानी” बनाने की संभावनाओं पर जोर दिया.

कुवैत में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि भारत की प्रतिभा, तकनीक और परंपराओं ने कुवैत में एक विशेष स्थान बनाया है. उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व भारतीय विदेश सेवा अधिकारी और दो कुवैती नागरिकों से भी मुलाकात की जिन्होंने रामायण और महाभारत को अरबी भाषा में अनुवादित किया है. इसके अलावा उन्होंने 1,500 भारतीय नागरिकों के लेबर कैंप का भी दौरा किया और उनकी समस्याओं को सुना.

जानकारी के मुताबिक पीएम अपने दौरे के दूसरे दिन कुवैत के अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. ये यात्रा भारत और कुवैत के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.